n



Sunday, July 8, 2012

क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हरा दिया

सूरज : क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 55 रन से हरा दिया।

फ्लोरिडा में ट्वेंटी-20 मैचों और गुरुवार को पहले वनडे के साथ लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले गेल ने इस बाद एक कदम आगे बढ़ते हुए 125 रन की पारी खेली। उन्होंने 107 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और नौ छक्के लगाए।

सैमुअल्स ने भी 103 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली, जिससे वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में बीजे वाटलिंग (नाबाद 72), केन विलियमसन (58) और मार्टिन गुप्टिल (51) के अर्धशतकों के बावजूद 47 ओवर में 260 रन पर सिमट गई।

इस जीत के बाद मेजबान टीम ने पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है और उसके पास बुधवार को सेंट किट्स में होने वाले तीसरे वनडे में शृंखला अपने नाम करने का मौका होगा।

गेल ने इस पारी के दौरान अपना 20वां वनडे शतक पूरा किया और ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। मैन ऑफ द मैच सैमुअल्स ने तीसरा वनडे शतक पूरा किया।

No comments:

Share