सनिल सक्सेना : जानीमानी मोबाइल कंपनी नोकिया ने अपना विंडोज 8 स्मार्टफोन लूमिया 720 और 520 भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 10,500 रुपये है। नोकिया ने अपने सबसे एडवांस्ड फोन लूमिया का सस्ता वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल बिक्री के लिए बाजार में एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध होगी। नोकिया लूमिया 720 विंडोज 8 पर आधारित स्मार्टफोन हे जिसमें नोकिया लूमिया 920 के भी कुछ फीचर्स शामिल हैं।
नोकिया के लिए लूमिया सीरिज काफी अहम है। कुछ महीने पहले नोकिया ने लूमिया सीरिज का प्रीमियम डिवाइस ई लूमिया 920 लांच किया था। और अब बुधवार को लूमिया सीरिज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लूमिया 520 लांच हो गया। यह फोन विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
नोकिया लूमिया 720 के खास फीचर्स
- विंडोज फोन 8
-कैमरा - 6.7 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
-रैम - 512 एम बी रैम
-वजन - 128 ग्राम
-डिसप्ले - 4.3 इंच आइपीएस क्लियर ब्लैक डिसप्ले
-मोटाई -127.9 गुणा 67.5 गुणा 9एमएम
-स्टोरेज- 8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज जिसको इसे माइक्रो एस डी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-बैटरी - 2000 एमएएच बैटरी
नोकिया के लिए लूमिया सीरिज काफी अहम है। कुछ महीने पहले नोकिया ने लूमिया सीरिज का प्रीमियम डिवाइस ई लूमिया 920 लांच किया था। और अब बुधवार को लूमिया सीरिज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लूमिया 520 लांच हो गया। यह फोन विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
नोकिया लूमिया 720 के खास फीचर्स
- विंडोज फोन 8
-कैमरा - 6.7 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
-रैम - 512 एम बी रैम
-वजन - 128 ग्राम
-डिसप्ले - 4.3 इंच आइपीएस क्लियर ब्लैक डिसप्ले
-मोटाई -127.9 गुणा 67.5 गुणा 9एमएम
-स्टोरेज- 8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज जिसको इसे माइक्रो एस डी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-बैटरी - 2000 एमएएच बैटरी